Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

भारतीय टीम के बल्लेबाजों के सामने होगी अब ये चौथी मुश्किल, नीली वैगनर ने दी चेतावनी

क्राइस्टचर्च। India vs New Zealand Test Series: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और काइल जैमीसन ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इन तीन तेज गेंदबाजों के बाद न्यूजीलैंड के खेमे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक और तेज गेंदबाज शामिल होगा, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए और भी मुश्किल पैदा करेगा। हम बात कर रहें हैं नील वैगनर की जो धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

खुद मैच से दो दिन पहले नील वैगनर ने कहा है कि तेज और उछाल वाली गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए वे उनके खिलाफ उसी तरह की गेंदबाजी करेंगे। नील वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गई शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था। वैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी। वैगनर ने कहा, “निश्चित तौर पर उनके लिए यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ी अधिक उछाल और तेजी है। भारत में खेलने से यह अलग है जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है।”

भारतीय खिलाड़ी करना चाहेंगे बेहतर प्रदर्शन

कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंगटन में की थी। अगर हम दबाव बनाए रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिए काम आसान करेंगे।”

सीरीज छोटी है और इसलिए भारतीयों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। इस पर वैगनर ने कहा, “कई बार जब आप विदेशी दौरों पर होते हैं तो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक या दो मैच लग जाते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे।”