नन्हे मुन्ने बच्चों कि प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया
रामगढ़ : किड्स वर्ल्ड स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों में जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण की लीला को प्रस्तुत किया शहर के बाजार टांड स्थित किड्स वर्ल्ड के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के परिसर में कृष्ण लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण की मूर्ति के समक्ष श्री भीम कुशवाहा सर ने दीप प्रज्जवलित करके किये इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने राधा कृष्ण पर आधारित झांकियां नृत्य, नाटक एवं संगीत के प्रस्तुति कर कार्यक्रम की उपस्थित सभी दर्शक गणों का मन आनंदित किया इस दौरान बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न बच्चों ने देवी देवताओं का रूप में अपनी प्रस्तुति किये। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता को संपन्न किया इसके पश्चात विद्यालय के निर्देशक आनंद कुशवाहा एवं इंचार्ज अविनाश कुमार ने बच्चों को मिष्ठान और चॉकलेट वितरित कराया अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा कुमारी ने धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं तानिया गुप्ता पूजा,अग्रवाल राजश्री,अर्चना साहनी, प्रगति, माही, प्रियंका, सरोज, वर्षा, निधि, इशिका,काजल,पूजा, रश्मि, कोमल, संजय, रमेश विश्वकर्मा एवं सभी अभिभावक गण व छात्र छात्राएं सम्मिलित थे।