रामगढ़ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी का अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जोया परवीन सहित अल्पसंख्यक नेताओं ने माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया ! लोगों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बुके भेंट कर बधाई दी! जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर जोर देते हुए कहा सबको साथ लेकर चलें और पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें। इस दौरान मो आशिक, सब्बीर अंसारी,मोहसिन अंसारी, मोइन अंसारी, शफीक अली, रियाजुद्दी, शमीम सहित कई उपस्थित थे।
Related Posts