Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

mAadhaar ऐप अब एक साथ जोड़ सकेंगे 5 प्रोफाइल

नई दिल्लीभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एम आधार (mAadhaar) ऐप में एक नया बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब इस ऐप पर 5 लोगों की प्रोफाइल एक साथ रखी जा सकेगी. इससे पहले इस पर सिर्फ तीन लोगों की ही प्रोफाइल रखी जा सकती थी. ऐप में यूजर्स का नाम, जन्म तिथि, जेंडर और एड्रेस के साथ फोटोग्राफ और आधार नंबर भी लिंक रहता है|

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 2017 में इस ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप का प्रयोग करके यूजर्स अपने आधार कार्ड की प्रोफाइल भी अपडेट कर सकेंगे. साथ ही यूजर्स को अपने साथ आधार कार्ड की हार्ड कॉपी भी नहीं रखने की जरूरत पड़ेगी|

इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स को खुद का आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है. इसकी मदद से वे आधार कार्ड बदलने के साथ एड्रेस अपडेट करने और आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं. यह क्यूआर कोड जनरेट करने और बिना इंटरनेट के ईकेवाईसी को शेयर करने में भी मदद करता है

ऐसे जोड़े mआधार ऐप पर प्रोफाइल
-mAadhar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
-ऐप में 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या आधार कार्ड को स्कैन भी कर सकते हैं.
-ऐप में मांगी गई जानकारियां भरकर वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे ऐप ऑटोफिल कर लेगा.
-अब आधार प्रोफाइल ऐड हो गई है.