Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

PSL T20 पर गहराया कोरोना का संकट, इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने की पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी कर ली है। इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रोय,मोईन अली,जेम्स विन्स,टॉम बेन्टन,ऐलेक्स हेल्स तथा क्रिस जार्डन जैसे खिलाड़ीयों के लिए पीसीबी विशेष फ्लाइट्स का प्रबंध कर रही है। महामारी की वजह से कई देशों ने अन्य देशों से आने वाले उड़ानों को बंद कर दिया है। जिसके कारण इन क्रिकेटरों को पाकिस्तान में फंसने का डर सताने लगा है।

गौरतलब है कि कराची में और देश के अन्य हिस्सों इस वायरस के फैलने के बाद गुरूवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान के कराची और सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोविड-19 के पाजीटिव मामले सामने आए हैं और गुरूवार को इनकी कुल संख्या 24 पहुंच गई है।