IPL 2020 : अपनी पसंदीदा टीम के लिए मंदिर में पूजा करने पहुंचा फैन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 13 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जहां फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों को तैयार कर रही हैं। वहीं फैंस भी अपनी पसंदीदा टीम के लिए दुआएं, पूजा आदि कर रहे हैं और ईश्वर से उनके जीतने की कामना कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रायल चैलेंजर बेंगलुरू (आरसीबी) फैन अपनी टीम के इस बार जीतने की कामना करता दिखाई दिया।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के इस बार आईपीएल ट्राॅफी जीतने की कामना करते हुए एक व्यक्ति ने पूजा की। इस दौरान आरसीबी के फ्लैग को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को एक पत्रकार द्वारा शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा गया है कि मैं नौकरी या अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्रार्थना नहीं कर रहा। मैं चाहता हूं कि इस बार आरसीबी आईपीएल ट्राॅफी जीते। टीम को शुभकामनाएं दें।

“I am not praying for a job or for a girlfriend, I only want @RCBTweets to win this IPL, kindly bless the team,” says #RCB fans seeking blessings of goddess Chamundeshwari in #Mysuru. Holding the RCB flag fans also broke the ‘Edugayi’ to fulfil their vows. @XpressBengaluru
आरसीबी के सभी खिलाड़ी :
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, देवदत्त पादिककल, गुरकीरत मान सिंह, मोइन अली, मुहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना।