Logo
ब्रेकिंग
IT Raid कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर मिले 300 करोड़ पर Ex Mla ने कही बड़ी बात माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब

‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली सलाह, निडर क्रिकेट खेलो तो खिताबी जीत जरूर मिलेगी’

कोलकाता। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। बेशक इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया, लेकिन हरमनप्रीत की कप्तानी लीग मैचों के दौरान शानदार रही। अब महिला टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम में पहला टी 20 महिला विश्व कप जीतने का दम है। भारतीय टीम को अंक के आधार पर फाइनल में जगह मिली और इंग्लैंड की टीम को निराश होना पड़ा।

झूलन ने कहा कि ये शानदार खबर है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक अपना परचम लहराया है और अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन के दम पर ये टीम टॉप पर रही और सेमीफाइनल में जगह बनाया था। सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका, लेकिन ये खेल का हिस्सा है। इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था और किस्मत ने भारत का साथ दिया और ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से उसे सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया। अब टीम फाइनल में पहुंच गई है तो खिलाड़ियों का सबसे बड़ा काम ये है कि वो दवाब में नहीं रहते हुए निडर क्रिकेट खेलें।

भारतीय टीम को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में दवाब तो होगा और वर्ल्ड कप का फाइनल बड़ा स्टेज है। खिलाड़ियों के लिए दवाब के साथ तालमेल बिठाना सबसे महत्वपूर्ण होगा। इस टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में निडर क्रिकेट खेली है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और खिताब जीतेंगी। टीम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धी है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को खिताब दिला सकता है। उन्होंने कहा फाइनल में इस तरह से पहुंचना अपने आप में शानदार है और उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फाइनल मैच मेलबर्न में खेला जाएगा जो महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम होगा। मुझे फुल हाउस की उम्मीद है और इससे भारतीय महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा।