Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली सलाह, निडर क्रिकेट खेलो तो खिताबी जीत जरूर मिलेगी’

कोलकाता। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। बेशक इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया, लेकिन हरमनप्रीत की कप्तानी लीग मैचों के दौरान शानदार रही। अब महिला टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम में पहला टी 20 महिला विश्व कप जीतने का दम है। भारतीय टीम को अंक के आधार पर फाइनल में जगह मिली और इंग्लैंड की टीम को निराश होना पड़ा।

झूलन ने कहा कि ये शानदार खबर है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक अपना परचम लहराया है और अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन के दम पर ये टीम टॉप पर रही और सेमीफाइनल में जगह बनाया था। सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका, लेकिन ये खेल का हिस्सा है। इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था और किस्मत ने भारत का साथ दिया और ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से उसे सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया। अब टीम फाइनल में पहुंच गई है तो खिलाड़ियों का सबसे बड़ा काम ये है कि वो दवाब में नहीं रहते हुए निडर क्रिकेट खेलें।

भारतीय टीम को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में दवाब तो होगा और वर्ल्ड कप का फाइनल बड़ा स्टेज है। खिलाड़ियों के लिए दवाब के साथ तालमेल बिठाना सबसे महत्वपूर्ण होगा। इस टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में निडर क्रिकेट खेली है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और खिताब जीतेंगी। टीम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धी है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को खिताब दिला सकता है। उन्होंने कहा फाइनल में इस तरह से पहुंचना अपने आप में शानदार है और उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फाइनल मैच मेलबर्न में खेला जाएगा जो महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम होगा। मुझे फुल हाउस की उम्मीद है और इससे भारतीय महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा।