NZ v IND 2nd Test Day 2: भारत की दूसरी पारी 40-2, क्रीज पर कोहली और पुजारा, 47 रन की बढ़त
क्राइस्टचर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निणार्यक मुकाबला क्राइस्टचर्च के स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई। वही दूसरी पारी में टीम इंडिया 2 विकेट पर 40 रन बना लिए है 47 रन की लीड भी हासिल कर ली है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, रविंद्र जडेजा ने दो जबकि उमेश यादव ने एक विकेट चटकाया। न्यूजीलैंड की ओर से टाम लैथम ने 52 जबकि काइल जैमीसन ने 49 रन बनाए।
पहले टेस्ट में 10 विकेट से हारने के बाद दूसरे मैच में भारत ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर 242 रन। भारत की तरफ से पृथ्वी शाॅ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (12) ने अर्धशतक जमाए जबकि कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम साबित हुए और मात्र 3 रन ही बना पाए। वहीं न्यूजीलैंड की पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं।
लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 15 और कोहली तीन रन पर खेल रहे थे। भारत ने पहले सत्र में 23 ओवरों में 3.69 की दर से रन बनाये जो कि खिलाड़ियों की अपनी मानसिकता बदलने का संकेत है जैसा कि कोच रवि शास्त्री चाहते थे। मयंक अग्रवाल (सात) ने एक डीआरएस गंवाया क्योंकि ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर वह साफ पगबाधा आउट थे। शाॅ और पुजारा के बीच 50 रन की साझेदारी में मुंबई का युवा सलामी बल्लेबाज ही हावी रहा। उन्होंने टिम साउदी और कोलिन डि ग्रैंडहोम पर कुछ आकर्षक ड्राइव लगाए। गेंद में उछाल से शॉट लगाना आसान था और साव के फुटवर्क में भी सुधार देखने को मिला जिससे उन्हें कवर ड्राइव करने में मदद मिली। वैगनर नयी कूकाबूरा गेंद का खास उपयोग नहीं कर पाये और साव ने उनके बाउंसर को हुक करके छह रन के लिए भेजा।
टीमें इस प्रकार है :
भारत : पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट