Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

कपिल देव बोले- इन खिलाड़ियों को नहीं खेलना चाहिए IPL, देश का करते हैं प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को साल 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले महान कप्तान कपिल देव ने कहा है कि कुछ खिलाड़ियों को आइपीएल से आराम भी ले लेना चाहिए। कपिल देव ने ऐसा इसलिए कहा है कि क्योंकि भारतीय टीम इस समय लगातार और सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में इंसान को थकान होती है। इसलिए देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचना चाहिए और आइपीएल छोड़ देना चाहिए।

गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव कहा कि वे खिलाड़ी जो नियमित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं और अगर उन्हें लगता है कि उनके लिए इंटरनेशनल कैलेंडर बहुत बिजी है तो वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी खिलाड़ी को लगता है कि मैं थक गया हूं तो आइपीएल मत खेलो। आप आइपीएल में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। अगप आप थक गए हैं तो आप आइपीएल के कुछ मैचों से नहीं, बल्कि हमेशा ब्रेक ले सकते हैं। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो फिर आपके अंदर इस तरह की अलग भावना होनी चाहिए।”

देश के लिए खेलना बड़ी बात

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का मानना है कि जब कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है। इस कारण से इस चीज से इससे समझौता नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने में बहुत अधिक ऊर्जा लगाते हैं। हालांकि, कपिल देव ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी थके हुए नज़र आए।

कपिल देव ने अपने दिनों को याद करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि टीवी देखना और फिर बयान देना मेरे लिए बहुत मुश्किल और अनुचित है। मुझे भी क्रिकेट खेलने के दौरान थकान होती थी। जब आप एक सीरीज में खेलते रहते हैं और रन बना रहे हैं या फिर विकेट ले रहे हैं तो उस समय थकान महसूस नहीं करते हैं, लेकिन जब आप ऐसा करते नहीं कर पाते हैं तो आपको थकान महसूस होती है। यह एक बहुत ही भावनात्मक चीज है। आपका मन और आपका दिमाग उसी तरह काम करता है और आपका बेस्ट निकलकर सामने आता है।”