मोईन खान के बेटे आजम खान ने ऊलटा बल्ला पकड़कर लिया रन
नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान तब रोचक घटनाक्रम सामने आया जब 21 साल के बल्लेबाज आजम खान ऊलटा बल्ला पकड़े रन पूरा करते हुए नजर आए। हुआ दूरअसल यूं कि कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए थे। ग्लेडिएटर जब पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत खराब रही। इसके बाद सरफराज अहमद के साथ आजम खान ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। आजम ने 46 रन बनाए जिसकी बदौलत उनकी टीम कराची को हराने में सफल रही।
If you hold the bat upside down, you get to the crease early
The Legend Azam Khan#PSLV2020
रमीज राजा ने भी लिए मजे
वहीं, आजम खान से जुड़े इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी कमेंटेटर रमीज राजा भी मजे लेते हुए दिखे। आजम खान को उनकी पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया था। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रमीज राजा ने 21 साल के आजम खान पर कहा- मैं तुमसे वादा करता हूं कि अगर तुम मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेकर आए मैं तुम्हें पिक करूंगा। हालांकि इसके लिए मुझे जिम में कुछ कसरत करने की जरूरत होगी।