Ramgarh माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगण मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Ramgarh:माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगणमे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक अमित कुमार ने मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता को प्रारंभ किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के प्ले ग्रुप से लेकर वर्ग 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। खोखो, बास्केटबॉल, फ्राग, जम्प, बालूरेस, अंधारेस, रनिंग, थ्री लेग्स रेस, गणित रेस, रिले,आब्जट्रीकल रेस, इत्यादि विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हआ।

बच्चों ने इसमे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के निर्देशक अमीत कुमार, निर्देशिका मोनिका मेहता के द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी प्रकाश ने बच्चों को खेलकूद के बारे मे विशेष जानकारी देते हुये प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने मे विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
