Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Itkhori Mahotsav 2020: इटखोरी महोत्‍सव का रंगारंग आगाज आज, CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन; बॉलीवुड कलाकर बांधेंगे समां

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच बनाया गया है। उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता सांसद सुनील कुमार सिंह करेंगे।

चतरा। Itkhori Mahotsav 2020 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 3 बजे अपराह्न तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उद्धाटन की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी ली गई है। डॉ विपिन मिश्रा स्रुति गायन के साथ इसका आगाज होगा। इसके लिए ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। मालूम हो कि राजकीय इटखोरी महोत्सव 19, 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित होता है। इस बार भी महोत्सव के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में व्यापक तैयारियां की गई है।

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच बनाया गया है। उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता सांसद सुनील कुमार सिंह करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास होंगे। महोत्सव को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करने के लिए अलग से बल तैनात किए गए है।

उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव का विधिवत उद्घाटन दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महोत्सव के मंच से करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पूजा अर्चना भी करेंगे। महोत्सव का उद्घाटन सत्र के पश्चात संध्या 5:00 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू होगा। रंगारंग कार्यक्रम 21 फरवरी को रात 10:00 बजे तक जारी रहेगा।

20 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में राष्ट्रीय पटल पर इटखोरी का पुरातात्विक महत्व विषय पर सेमिनार का भी आयोजन होगा। जिसमें झारखंड, बिहार एवं दिल्ली के विशेषज्ञ पुरातत्वविद तथा इतिहासकार अपना विचार रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर काफी गंभीर है। उन्होंने तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन के दौरान चुस्त सुरक्षा व्यवस्था रहने का भरोसा दिलाया है। दूसरी ओर महोत्सव को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।

महोत्सव के लिए मां भद्रकाली मंदिर परिसर सज-धज कर तैयार

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भद्रकाली मंदिर परिसर महोत्सव के लिए सज-धजकर तैयार है। बुधवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव 19 से 21 फरवरी तक चलेगा। महोत्सव का उद्घाटन सत्र के पश्चात संध्या पांच बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह 21 फरवरी को रात 10 बजे तक जारी रहेगा। 20 को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक  मां भद्रकाली मंदिर परिसर में ही राष्ट्रीय पटल पर इटखोरी का पुरातात्विक महत्व विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें झारखंड, बिहार एवं दिल्ली के विशेषज्ञ पुरातत्वविद् व इतिहासकार अपना विचार रखेंगे।

इटखोरी महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक शाम पांच बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पहले दिन स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। रात आठ बजे से मशहूर सूफी गायिका ममता जोशी श्रोताओं को झुमाएगी। वहीं नौ बजे से बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर लोगों का मनोरंजन करेंगे। महोत्सव के तीसरे दिन देश के  मशहूर बैंड अंडर ग्राउंड आथॉरिटी की ओर से प्रस्तुति दी  जाएगी। वहीं रात नौ बजे से बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ऋचा शर्मा अपनी गायिकी से श्रोताओं को झुमाएगी।