Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

युवराज को 5 छक्के लगाने वाला यह बल्लेबाज बना इस टी-20 टीम का बॉलिंग कोच

बहरहाल, दिमित्री का कहना है- स्टुअर्ट लॉ और निक पोथाम जैसे अंततराष्ट्रीय कोचों के साथ काम करना अच्छा है।

नई दिल्ली : इंगलैंड के पूर्व ऑलराऊंडर दिमित्री मस्कारेन्हास ने एक बार फिर से मिडिलसेक्स टीम ज्वाइंन कर ली है। वह यहां बॉलिंग कोच विशेषज्ञ होंगे। रिज्वाइंनिंग के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल यहां काम करके बहुत अच्छा लगा था। उम्मीद है कि उसी प्रोसेस को हम आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि दिमित्री सबसे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक मैच के दौरान भारतीय ऑलराऊंउर युवराज सिंह की लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे।

बहरहाल, दिमित्री का कहना है- स्टुअर्ट लॉ और निक पोथाम जैसे अंततराष्ट्रीय कोचों के साथ काम करना अच्छा है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं। टीम पिछले सीजऩ से काफी मिलती-जुलती है और मुझे यकीन है कि हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं। मैं जल्द से जल्द टीम के साथ जुडऩा चाहूंगा। ताकि वहीं, प्रोसेस आगे बढ़ाऊं जिसे हमने पिछले साल छोड़ा था।

बता दें कि दिमित्री ने महज 20 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खूब नाम कमा चुके हैं। 195 मैचों में 6495 रनों के अलावा उनके नाम पर 450 विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच बीबीएल में हुरिकेन की ओर 2014 सीजन में खेला था।