Pakud सानिया बस में शार्ट सर्किट से लगी आग, बस जलकर हुआ खाक
सभी यात्री सुरक्षित, बस के ऊपर यात्री का रखा सारा सामान जल गया
Pakud /News lens:बस में लगी आग, सानिया नामक बस में शार्ट सर्किट से लगी आग,बैटरी में हुआ था शॉर्ट सर्किट।बस जलकर हुआ खाक,कोई हताहत नही,रांची से पाकुड़ आ रही थी सानिया नामक बस,सभी यात्री सुरक्षित,बस के ऊपर यात्री का रखा सारा सामान जला,महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़क्यारी गांव के पास बस में लगी आग। 25 से 30 यात्री थे बस में सवार।दस लाख रुपये का सामान जलकर हुआ है खाक।
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कीयारी गांव के पास आज सुबह लगभग 4:45 के आसपास रांची से पाकुड़ आने वाली सानिया बस अचानक बैटरी की शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है।आग लगने की घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन बस बड़कियारी पहुंचकर धू-धू कर जल रहे बस को बुझाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। इस घटना में बस में रखा टायर,काजू , किशमिश के अलावे लगभग दस लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।