Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

#Pakud साइमन मरांडी के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मुख्यमंत्री सहित कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साइमन ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी

पाकुड़ : झारखंड के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पुराने आवास लिट्टीपाड़ा के तालपहाड़ी डुमरीया पर समर्थक, रिश्‍तेदार, शुभचिंतक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। वही इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लिट्टीपाड़ा पहुंचे।

लिट्टीपाड़ा पहुंच उन्होंने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व मंत्री का निधन झारखंड के लिए बहुत बड़ा क्षति है।वही इस दौरान विधानसभा अध्‍यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने भी हिरणपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व मंत्री का शव बुधवार सुबह करीब पौने पांच बजे पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचा था। झामुमो के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे साइमन मरांडी का 74 की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया था। कोलकाता के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। गौरतलब हो कि करीब एक महीने से तबीयत खराब होने की वजह से वो कोलकाता के अस्पताल में ही भर्ती थे।

साइमन ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी।

साइमन मरांडी ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी। साइमन ने पहली बार 1977 में बतौर निर्दलीय मरांग मुर्मू को 149 मतों से हराकर लिट्टीपाड़ा का नेतृत्व किया था। बाद में उन्होंने शिबू सोरेन के साथ मिलकर झामुमो बनाया। साइमन मरांडी ने पांच बार यहां से लगातार जीत हासिल की। 1989 में लोकसभा चले जाने के कारण साइमन ने यह सीट अपनी पत्नी सुशीला हांसदा को सौंप दी। वर्तमान में इस लिट्टीपाड़ा सीट से उनके पुत्र दिनेश विलियम मरांडी विधायक हैं।