IPL 2020: सामने आया आइपीएल का पूरा शेड्यूल, पहले मैच में Dhoni और रोहित की होगी भिड़ंत
आइपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता टीम मुंबई इंडियंस और उप-विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस को दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग यानी आइपीएल का बेसब्री से इंतजार होता है। आइपीएल के 12 सीजन की शानदार सफलता के बाद अब इसके 13वें सीजन का इंतजार है। आइपीएल का अगला सीजन मार्च में शुरू होगा और ये मई तक खेला जाएगा। इस बार आइपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा जबकि इस लीग का समापन 17 मई को होगा।
आइपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता टीम मुंबई इंडियंस और उप-विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बार आइपीएल में कुल 62 मैच खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की अगुआई में चार बार खिताब जीत चुकी मुंबई का पहला मैच धौनी की कप्तानी में तीन बार खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई के खिलाफ होगा। पहले दिन यानी 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच जबकि दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्ड और सनराइर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
इस सीजन में 29 मार्च, 4 अप्रैल, 5 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई को दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पूरे सीजन के बीच में शनिवार और रविवार को दो-दो मैचों का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्य दिनों में एक-एक मैच ही खेले जाएंगे। आइपीएल के समय में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच शाम चार बजे से जबकि दूसरा मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा वहीं जिस दिन एक मैच होगा वो रात आठ बजे से खेला जाएगा।
अब तक आइपीएल खिताब जीतने वाली टीमें-
2008- राजस्थान रॉयल्स
2009- डेक्कन चार्जर्स
2010- चेन्नई सुपर किंग्स
2011- चेन्नई सुपर किंग्स
2012- कोलकाता नाइट राइडर्स
2013- मुंबई इंडियंस
2014- कोलकाता नाइट राइडर्स
2015- मुंबई इंडियंस
2016- सनराइजर्स हैदराबाद
2017- मुंबई इंडियंस
2018- चेन्नई सुपर किंग्स
2019- मुंबई इंडियंस