Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी किस क्वालिटी की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में मिलनी चाहिए जगह, गावस्कर ने बताया

पुणे। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के जरिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज भारत की तरफ से वनडे में डेब्यू करते हुए सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी कर डाला। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 4 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरे वनडे मैच में भी उनकी गेंदबाजी अच्छी रही। एक तरफ जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई तो वहीं उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। यानी पिछले दो वनडे मैचों में वो 6 विकेट ले चुके हैं।

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कार का मानना है कि नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी गति और सीम पर नियंत्रण के कारण टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते है और चयन समिति को लंबे प्रारूप में उनके नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिए जैसा की 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था। कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में चार विकेट चटकाये थे।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने 37वें ओवर में दो विकेट लिये जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था। गावस्कर ने शुक्रवार को भारत व इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान टीवी पर कमेंट्री करते हुए कहा ककि, गेंद की सीम पर उनके नियंत्रण को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय चयन समिति को टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए।

इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गये है, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर नियंत्रण से लाल गेंद (टेस्ट) के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते है। प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रथम श्रेणी के नौ मैचों में 34 विकेट लिए हैं।