Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

विराट कोहली द्वारा बल्लेबाजों के गलत इस्तेमाल से हैरान हैं अजय जडेजा, कहा- वेस्ट की जा रही है काबिलियत

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए तीन टी20 मैचों में भारत को दो में हार मिली। टीम इंडिया को मिली हार से कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें टीम सेलेक्शन, खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम जैसी बातें शामिल है। पिछले तीन मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का जिस तरह से बल्लेबाजी क्रम बदला गया और जिस तरह से खिलाड़ियों को टीम से अंदर-बाहर किया गया वो कहीं से भी सही नहीं था। टीम की बल्लेबाजी क्रम को लेकर अब पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अजय जडेजा ने हार्दिक पांड्या का भी जिक्र किया और कहा कि वो अपने आइडियल पोजिशन पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। क्रिकबज से बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि, हार्दिंक पांड्या जैसे पावर-हिटर की काबिलियत को किस तरह से वेस्ट किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि, पांड्या को नंबर छह और नंबर सात पर बल्लेबाजी करवाने की जगह थोड़ा उपर बल्लेबाजी करवानी चाहिए।

अजय जडेजा ने कहा कि, मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी अपने आइडियल बल्लेबाजी पोजिशन पर नहीं खेल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर हार्दिक पांडया जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसका मैं जबरदस्त फैन हूं। जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो इंग्लैंड के किन गेंदबाजों की गेंदबाजी बची रहती है। उस समय तक जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड जैसे गेंदबाजों का एक-एक ओवर बचा रहता है या फिर एक-दो ओवर अन्य किसी गेंदबाजों के रहते हैं।

उन्होंने कहा कि, हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज जिनमें बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है उन्हें ऐसी जगह लाना चाहिए जहां वो बीच के ओवर में गेंदबाजी करने आने वाले क्रिस जॉर्डन या सैम कुर्रन जैसे गेंदबाजों का सामना करें। उपरी क्रम पर अगर वो आएंगे तो कमजोर गेंदबाजों को निशाना बनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनेंगे बजाए इसके कि वो टीम के मुख्य गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड का सामना करेें। उन्होंने कहा कि, हार्दिक के निचले क्रम पर भेजने का असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है साथ ही अन्य बल्लेबाजों पर भी उसका असर हो रहा है।