Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

विराट कोहली द्वारा बल्लेबाजों के गलत इस्तेमाल से हैरान हैं अजय जडेजा, कहा- वेस्ट की जा रही है काबिलियत

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए तीन टी20 मैचों में भारत को दो में हार मिली। टीम इंडिया को मिली हार से कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें टीम सेलेक्शन, खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम जैसी बातें शामिल है। पिछले तीन मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का जिस तरह से बल्लेबाजी क्रम बदला गया और जिस तरह से खिलाड़ियों को टीम से अंदर-बाहर किया गया वो कहीं से भी सही नहीं था। टीम की बल्लेबाजी क्रम को लेकर अब पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अजय जडेजा ने हार्दिक पांड्या का भी जिक्र किया और कहा कि वो अपने आइडियल पोजिशन पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। क्रिकबज से बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि, हार्दिंक पांड्या जैसे पावर-हिटर की काबिलियत को किस तरह से वेस्ट किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि, पांड्या को नंबर छह और नंबर सात पर बल्लेबाजी करवाने की जगह थोड़ा उपर बल्लेबाजी करवानी चाहिए।

अजय जडेजा ने कहा कि, मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी अपने आइडियल बल्लेबाजी पोजिशन पर नहीं खेल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर हार्दिक पांडया जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसका मैं जबरदस्त फैन हूं। जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो इंग्लैंड के किन गेंदबाजों की गेंदबाजी बची रहती है। उस समय तक जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड जैसे गेंदबाजों का एक-एक ओवर बचा रहता है या फिर एक-दो ओवर अन्य किसी गेंदबाजों के रहते हैं।

उन्होंने कहा कि, हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज जिनमें बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है उन्हें ऐसी जगह लाना चाहिए जहां वो बीच के ओवर में गेंदबाजी करने आने वाले क्रिस जॉर्डन या सैम कुर्रन जैसे गेंदबाजों का सामना करें। उपरी क्रम पर अगर वो आएंगे तो कमजोर गेंदबाजों को निशाना बनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनेंगे बजाए इसके कि वो टीम के मुख्य गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड का सामना करेें। उन्होंने कहा कि, हार्दिक के निचले क्रम पर भेजने का असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है साथ ही अन्य बल्लेबाजों पर भी उसका असर हो रहा है।

nanhe kadam hide