Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

Google Map का कमाल का फीचर, अपने गली और मोहल्ले की गुमनाम गलियों को दे अपना नाम, जानिए कैसे करेगा काम

नई दिल्ली। Google Map से एक कमाल की फीचर जुडने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर Google Map में कुछ बदलाव कर पाएंगे। मतलब Google Map में जल्द एडिट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी, जिसकी मदद से यूजर अपने गली, मोहल्ले की गुमनाम गलियों को नया नाम दे सकेंगे। साथ ही किसी गली, मोहल्ले या जगह को दूसरा नाम दे सकेंगे। साथ ही अगर किसी गली, मोहल्ले या फिर सड़क की गलत जानकारी लिखी, तो आपको उसे डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा।

कैसे दे पाएंगे जगह का नया नाम

अगर आप किसी गली को नया नाम देते हैं, जिसका पहले से कोई नाम नहीं था, तो आपको सिर्फ एक पिन ड्रॉप करना होगा। इसके बाद यूजर गली या किसी जगह को नाम दे सकेंगे। आपकी तरफ से दिये गये नाम नाम को Google की तरफ से वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद नाम सही पाया जाता हैं, तो उसे 7 दिनों बाद अपडेट किया जाएगा।

क्या होगा फायदा 

Google Map के नये अपडेट के जरिये Google गुमनाम गलियों का सही और सटीक नामकरण करना चाहता है, जिससे लोगों को ट्रैवलिंग में मदद मिलेगी। दरअसल Google उन जगहों और सड़कों को भी मैप पर लाना चाहता है, जिनके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा Google Map एक अन्य एक नया फीचर भी जल्द लॉन्च करेगा, जिसमें यूजर फोटो का नामकरण कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए आप यूजर्स बिना पूरा रिव्यू लिखे किसी जगह के बारे में पूरी जानकारी दे पाएंगे

 80 देशों में मिलेगा नया फीचर 

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में Maps के इस नए फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। इस फीचर को जल्द ही नए अपडेट के साथ 80 देशों के लिए रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल Google Maps में यूजर्स केवल किसी जगह के लिए पिन को ही मार्क किया जा सकता है। इस नए फीचर के जुड़ने से किसी लोकेशन के बारे में सही जानकारी दर्ज की जा सकेगी।