नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शादी गोवा में 14 और 15 मार्च को होगी। कहते हैं इश्क में उम्र, जाति, रंग ये सारी बातें कोई मायने नहीं रखती है और बुमराह व संजना के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
संजना गणेशन उम्र में जसप्रीत बुमराह से बड़ी हैं, लेकिन इससे इनके प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों ने एक-दूसरे का होने का फैसला कर लिया। वैसे भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, अजीत अगरकर, जवागल श्रीनाथ, शिखर धवन जैसे क्रिेकेटर्स भी इससे पहले अपने से उम्र में बड़ी महिलाओं के साथ शादी कर चुके हैं।
जहां तक बात जसप्रीत बुमराह और संजना गणेश के बीच उम्र के फर्क की बात है तो संजना बुमराह से बड़ी हैं। संजना गणेशन का जन्म 6 मई 1991 में पुणे में हुआ था तो वहीं बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 में हुआ था। इस हिसाब से संजना जसप्रीत बुमराह से ढ़ाई साल बड़ी हैं। संजना ने इंजीनियरिंग भी की है, लेकिन वो मॉडलिंग में अपना करियर आजमाती रहीं। उन्होंने नौकरी भी की और इस दौरान उन्होंने 2013 में फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लिया जहां पर वो फाइनल में पहुंची, लेकिन जीत नहीं पाई।
इसके बाद साल 2014 में उन्होंने रियलीटी टीवी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन सात में भी हिस्सा लिया था और उनके जोड़ीदार अश्विनी कौल थे। इस शो के दौरान दोनों के बीच रिलेशनशिप भी हो गया था और संजना चोटिल होने की वजह से शो से बाहर हो गई थीं। इसके बाद अश्विनी ने भी शो से बाहर होने का फैसला किया। वहीं संजना और अश्विनी का रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2015 में दोनों अलग हो गए। संजना ने फिर साल 2016 में एंकरिंग की फील्ड में अपना करियर आजमाया और स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गईं। इसके बाद से वो लगातार स्पोर्ट्स एंकरिंग कर रही है। क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य खेलों में भी वो एंकरिंग करती नजर आती हैं।