Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Jabra के दो शानदार हेडफोन भारत में लॉन्च, दोनों में मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट टीम बटन

नई दिल्ली। Jabra ने भारत में अपनी Jabra Evolve2 30  हेडफोन सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के तहत Jabra Evolve2 30 और Evolve2 30 MONO को भारतीय बाजार में उतारा गया है। इन दोनों हेडफोन को खासतौर पर मॉर्डन-डे डेस्क वर्कर के लिए बनाया गया है। दोनों हेडफोन में 2-माइक्रोफोन कॉल तकनीक दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों में माइक्रोसॉफ्ट टीम बटन समेत 28mm के स्पीकर और सॉफ्ट ईयरबड्स मिलेंगे।

Jabra Evolve2 30 हेडफोन की कीमत 12,149 रुपये और Evolve2 30 MONO की कीमत 10,992 रुपये है। दोनों हेडफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। वहीं, दोनों हेडफोन की बिक्री कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर मार्च के मध्य से शुरू होगी।

Jabra Evolve2 30 हेडफोन में 2-माइक्रोफोन कॉल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आवाज को स्पष्ट रूप से कैप्चर करती है, ताकि यूजर्स बिना किसी परेशानी के दफ्तर की ऑनलाइन मीटिंग में भाग ले सकें। इसके अलावा हेडफोन में 28mm के स्पीकर के साथ डिजिटल चिपसेट मिलेगी।

मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट टीम बटन

Jabra Evolve2 30 हेडफोन में माइक्रोसॉफ्ट टीम बटन दिया गया है। यूजर्स एक क्लिक पर ऑनलाइन मीटिंग में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें मीटिंग के दौरान अपनी आवाज म्यूट और अनम्यूट करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, इस हेडफोन को यूएसबी ए या सी पोर्ट के जरिए कंप्यूटर और लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है।

Jabra Elite 85T

आपको बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में Jabra Elite 85T ईयरबड्स को पेश किया था। इस ईयरबड्स की कीमत 18,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Jabra Elite 85T इयरबड्स एडजेस्टेबल न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आता है। कंपनी ने 85T सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। Jabra Elite 85T इयरबबड्स ड्यूल चिपसेट के साथ आता है। Jabra Elite 85T इयरबड्स में 12mm ऑडियो ड्राइवर दिया गया है, जो सेमी ओपन डिजाइन में आएगा।

फोन में कम्यूनिकेशन के लिए कई सारे ANC माइक्रोफोन्स दिये गये हैं और HearThrough टेक्नोलॉजी एंबिएंट न्वाइज उपलब्ध कराती है। Jabra Elite 85t इयरबड्स में 6 माइक टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें एक इयर पर तीन माइक, दो आउटसाइड और एक इनसाइड माइक मिलेगा, जो न्वाइज प्रोटेक्शन कॉलिंग के इंप्रूव करता है। यह इयरबड्स वॉयर असिसटेंट इनेबल्ड है। मतलब यूजर इसके जरिए alexa, Siri और Goole Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं।

nanhe kadam hide