Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

mAadhaar ऐप अब एक साथ जोड़ सकेंगे 5 प्रोफाइल

नई दिल्लीभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एम आधार (mAadhaar) ऐप में एक नया बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब इस ऐप पर 5 लोगों की प्रोफाइल एक साथ रखी जा सकेगी. इससे पहले इस पर सिर्फ तीन लोगों की ही प्रोफाइल रखी जा सकती थी. ऐप में यूजर्स का नाम, जन्म तिथि, जेंडर और एड्रेस के साथ फोटोग्राफ और आधार नंबर भी लिंक रहता है|

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 2017 में इस ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप का प्रयोग करके यूजर्स अपने आधार कार्ड की प्रोफाइल भी अपडेट कर सकेंगे. साथ ही यूजर्स को अपने साथ आधार कार्ड की हार्ड कॉपी भी नहीं रखने की जरूरत पड़ेगी|

इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स को खुद का आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है. इसकी मदद से वे आधार कार्ड बदलने के साथ एड्रेस अपडेट करने और आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं. यह क्यूआर कोड जनरेट करने और बिना इंटरनेट के ईकेवाईसी को शेयर करने में भी मदद करता है

ऐसे जोड़े mआधार ऐप पर प्रोफाइल
-mAadhar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
-ऐप में 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या आधार कार्ड को स्कैन भी कर सकते हैं.
-ऐप में मांगी गई जानकारियां भरकर वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे ऐप ऑटोफिल कर लेगा.
-अब आधार प्रोफाइल ऐड हो गई है.