Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

अश्विन ने भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, पहली पारी में 5 विकेट लिए

नई दिल्ली। India vs England test series: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे और अब दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए। इन पांच विकेट की मदद से बतौर भारतीय गेंदबाज आर अश्विन अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए और उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आर अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड-

भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अब तक चार विकेट लेकर उन्होंने भारत में लिए अपने विकेट की संख्या को 267 तक पहुंचा दिया है। उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने भारत में कुल 265 विकेट लिए थे। भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने भारत में कुल 350 विकेट लिए थे और वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेेने वाले खिलाड़ी भी हैं।

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज-

350 विकेट- अनिल कुंबले

268 विकेट- आर अश्विन

265 विकेट- हरभजन सिंह

219 विकेट- कपिल देव

157 विकेट- रवींद्र जडेजा

आर अश्विन ने 5 विकेट लिए

अश्विन ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और इंग्लैंड को 134 रन पर ऑल आउट करने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 23.5 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अश्विन ने सिब्ले, डेनियल लारेंस, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लिया। वहीं अश्विन के अलावा इशांत शर्मा व अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली। कुलदीप यादव को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि मो. सिराज को एक सफलता मिली।