Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर बतौर कप्तान बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट, सचिन व फ्लेमिंग पीछे छूटे

नई दिल्ली। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान कमाल की फॉर्म में हैं। वो बिल्कुल फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने शतक लगा दिया। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाते ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा किया।

जो रूट ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट, सचिन व फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा

जो रूट ने इस शतक के दम पर एक कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर विदेशी कप्तान श्रीलंका में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाया है। रूट ने बतौर टेस्ट कप्तान श्रीलंका में अपना तीसरा शतक लगाया और विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर व स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया। विराट, सचिन व फ्लेमिंग ने बतौर कप्तान श्रीलंका में टेस्ट में दो-दो शतक लगाए हैं। अब रूट ने तीनों को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विजिटिंग कप्तान –

3 – जो रूट

2 – विराट कोहली

2 – सचिन तेंदुलकर

2 – स्टीफन फ्लेमिंग

जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15,000 रन भी पूरे कर लिए। जो रूट ने पहली पारी में अपना शतक 139 गेंदों का सामना करते हुए पूरा किया। उन्होंने अपने 100 रन की पारी के दौरान 14 चौके लगाए। फैब फोर की बात करें तो अपने घर से बाहर यानी विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सबसे उपर हैं। विराट ने विदेशी धरती पर कुल 14 शतक लगाए हैं तो वहीं 13 शतक के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। 11 शतक के साथ केन विलियमसन तीसरे व 8 शतक के साथ जो रूट चौथे नंबर पर हैं। जो रूट ने पहली पारी में 186 रन बनाए और रन आउट हुए।

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर के 99वें टेस्ट मैच में शतक लगाया और उनसे पहले अपने टेस्ट करियर के 99वें मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली व सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की तरफ से अपने टेस्ट करियर के 99वें मैच में सबसे ज्यादा स्कोर केविन पीटरसन का था। उन्होंने 62 रन बनाए थे, लेकिन जो रूट ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया।