Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

फुरकान का RPN पर बड़ा हमला, कहा-दो नंबर का आदमी, पैसे लेकर कांग्रेस को बेच रहा

रांची। उग्र फुरकान अंसारी ने कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फुरकान बोले, आरपीएन दो नंबर का आदमी है। वह पार्टी को बेच रहा है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएन दो नंबर के आदमी हैं और प्रदेश में कांग्रेस को बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि झारखंड को उन्होंने पैसे कमाने का अड्डा बना लिया है। शहजादा से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन कोई पार्टी को अपनी जागीर समझे तो हमारे जैसे पुराने कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भाजपा के बुलावे पर दिल्ली गए सुदेश

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भाजपा के बुलावे पर गुरुवार को देर रात नई दिल्ली गए। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश के समर्थन को लेकर वहां उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत होने की संभावना है। हालांकि, देर रात में पहुंचने के कारण वे अमित शाह और जेपी नड्डा से नहीं मिल पाए। संभावना है कि वे शुक्रवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। इधर, सूत्रों के अनुसार संभावना है कि आजसू पार्टी भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी। बता दें कि आजसू ने अभी तक राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है।