Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विश्‍वविद्यालय के असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार गिरफ्तार, एसआइटी ने की कार्रवाई

सोलन। मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में मनीष गोयल नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया मनीष गोयल को कुछ कागजों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार बताया गया है, जबकि अन्य दस्तावेजों में उन्हें और भी कई कार्यों की जिम्मेदारियां दी गई थीं। पुलिस ने उन्हें धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी और भी कई लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस दिन-रात विश्वविद्यालय परिसर में फर्जी डिग्री मामले की जांच में जुटी हुई है। इस दौरान 100 से अधिक पुलिस बल मौके पर ही तैनात है।

अभी मौके पर एसआइटी के प्रभारी एसपी सोलन अभिषेक यादव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। मामले की पुष्टि एसपी सोलन अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा इस मामले में छानबीन चल रही है और भी कई लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष गोयल मोहाली के मूल निवासी हैं, जो सोलन मानव भारती में कई पदों पर कार्य करते हैं।

स्टोर में मिले अनचैक अंशरशीट

मानव भारती विश्वविद्यालय के स्टोर में जांच के दौरान ऐसे अनेकों अांसर शीट यानी उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं, जिन्हें चेक ही नहीं किया गया है। ऐसे भी अांसरशीट मिले हैं, जिन्हें चेक तो किया गया है लेकिन उनके मार्किंग में कई तरह के झोल किए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिन्हें अब यूजीसी द्वारा मान्यता नहीं थी।

एसआइटी दर्ज कर चुकी है एफआइआर

मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रभारी एसपी सोलन अभिषेक यादव का कहना है कि मानव भारती विश्वविद्यालय पर 420, 467, 468, 120बी आईपीसी के तहत तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी है। विश्वविद्यालय में संबंधित दस्तावेजों व परिसर को सीज किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है। जांच के दौरान उन्हें विश्वविद्यालय के स्टोर में कुछ डिग्रियां मिली हैं।