Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

ट्रंप आएं तो सड़क पर उतरो, भड़काते दिखे उमर खालिद, BJP ने पूछा- क्या प्री प्लेन थी दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा के पीछे भाजपा नेता कपिल मिश्रा और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है क्योंकि इन्होंने हिंसा भड़कने से एक-दो दिन पहले भड़काऊ बयान दिए थे। वहीं अब हिंसा भड़काने वालों में एक नाम और जुड़ गया है। वो नाम है देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद का। सोशल मीडिया पर खालिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लोगों को ट्रंप के आने पर सड़क पर उतरने की अपील कर रहा है और विरोध करने को कह रहा है।

महाराष्ट्र के यवतमाल में उसके भाषण का क्लिप सामने आया है। यह भाषण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले 17 फरवरी का है। बता दें कि 24 फरवरी को ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे और उसी शाम दिल्ली में हिंसा भड़क गई।

 

Tajinder Pal Singh Bagga

@TajinderBagga

जिहादी ताकतों द्वारा ये साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत मे आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़को पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा । 17 फरबरी का उमर खालिद का ये भाषण उसी का सबूत है।

7,412 people are talking about this

वीडियो में ये बोल रहे हैं खालिद
महाराष्ट्र में दिए भाषण में खालिद कह रहा है ‘जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत में होंगे तो हमें सड़क पर उतरना चाहिए। 24 तारीख को ट्रंप आएंगे तो हम उन्हें बताएंगे कि हिंदुस्तान की सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है। महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही है। हम ट्रंप को दिखाएंगे कि हिंदुस्‍तान की आवाम हिंदुस्‍तान के हुक्‍मरानों के खिलाफ लड़ रही है। उस दिन हम तमाम लोग सड़कों पर उतरकर आएंगे।

PunjabKesari

भाजपा नेता ने साधा निशाना
दिल्‍ली भाजपा प्रवक्‍ता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने खालिद का व‍ीडियो ट्वीट कर लिखा-जिहादी ताकतों द्वारा यह साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन ट्रंप भारत में होंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़कों पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा। खालिद का 17 फरवरी का यह भाषण उसी का सबूत है। वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पूछा कि क्या प्री-प्लेन थी दिल्ली हिंसा।

बता दें कि हिंसा में दिल्ली तीन दिन तक सुलगती रही और इसमें 46 बेकसूर लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। दिल्ली में अभी माहौल शांतिपूर्वक है और पुलिस हर बात पर नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है कि कौन अफवाहें उड़ा रहा है।