Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज!
सुनीता चौधरी के साथ दुर्व्यवहार व मॉब लिंचिंग के प्रयास का दिया गया आवेदन!0
7 लोगो को नामजद व 100 अज्ञात लोगों को बनाया गया आरोपी!
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की हत्या करने के नियत से भीड़ को भड़काने का मामला प्रकाश में आया है। भीड़ पर अंगरक्षक का हथियार छीनने का भी आरोप लगा है। अंगरक्षकों के द्वारा रजरप्पा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार अंगरक्षकों द्वारा कड़ी मशक्कत से प्रत्याशी सुनीता चौधरी को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। इसके बाद उनके अंगरक्षक के बयान पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। मामले में छह से अधिक युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के अंगरक्षक दशरथ सिंह ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि मतदान के दिन क़रीब तीन बजे अपराह्न आजसू पार्टी प्रत्याशी सुनीता चौधरी दुलमी प्रखण्ड के बूथ संख्या 182 एवं 183 का निरिक्षण कर रही थीं। इसी क्रम में कुलही ग्राम व दुलमी प्रखंड निवासी रवि कुमार, अशोक कुमार, बबलु कुमार, यत्तन महतो, नितिश कुमार व पोटमदगा ग्राम के संतोष कुमार महतो व मुर्राम कलां रामगढ़ निवासी देवानन्द महतो सहित अन्य 100 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों ने भीड़ में प्रत्याशी सुनिता चौधरी पर जानलेवा हमला कर मॉब लिचिंग करने का प्रयास किया।
अंगरक्षक दशरथ के मुताबिक, उन्होंने और उनके सहयोगी सुरक्षा कर्मी विकास कुमार सिंह ने सुनीता चौधरी को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपितों ने उनका और उनके साथी सुरक्षा कर्मी विकास कुमार सिंह का हथियार भी लुटने का भी प्रयास किया। पुलिस कांड संख्या 183/24 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।