Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

रामगढ़ में गुरुनानक देव की जयंती पर निकली शोभा यात्रा
रामगढ़ में गुरुनानक देव की जयंती पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रामगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा निकली नगरकीर्तन में पंज प्यारों के साथ महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए.

सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देवजी महाराज की जयंती के पावन पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें गुरु नानक देव जी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही. पंज प्यारों के साथ बिजुलिया से पुराना बस स्टैंड होते चट्टीबाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक होकर पूरे शहर का भ्रमण किया
और श्री गुरु नानक देव जी महाराज के महत्वपूर्ण संदेश दिया!इस शोभा यात्रा में पंज प्यारे हाथों में तलवार और धार्मिक प्रतीक ध्वज को लेकर चलते नजर आए. इस नगर कीर्तन शोभा यात्रा में स्वच्छता की भी झलक मिली. पूरे शोभा यात्रा मार्ग की सफाई भक्तों द्वारा की जा रही थी. रामगढ़ शहर के वातावरण में आस्था व भक्ति व गुरुवाणी शोभा यात्रा के दौरान गुंजायमान रहा. शबद कीर्तन के माध्यम से साथ- संगत ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

प्रकाश उत्सव को लेकर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सिख धर्मालंबियों के साथ रामगढ़ के लोग शामिल हुए. इस शोभा यात्रा में भजन कीर्तन, बैंड बाजा, गतका (करतब दिखाते सिख युवाओं की टोली), घोड़े शामिल रहे.