Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

लायंस इंटरनेशनल जिला 322ए का चुनाव संपन्न, पवन गुप्ता बने जिलापाल और विकेक चाैधरी उप जिलापाल

गोविंदपुर। लायंस इंटरनेशनल जिला 322ए का 54वां वार्षिक जिला सम्मेलन में रविवार को वेडलॉक ग्रीन में संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले वार्षिक सम्मेलन में चुनाव के माध्यम से द्वितीय उप जिलापाल सेंटेनरी लायंस क्लब जमशेदपुर के सीए विवेक चौधरी द्वितीय उप जिलापाल निर्वाचित हुए। उन्होंने चुनाव में लायंस क्लब आदित्यपुर ग्रेटर जमशेदपुर की सीमा वाजपेई को 114 वोट से पराजित किया। विवेक चौधरी को 176 और सीमा वाजपेई को 62 मत हासिल हुए। एक मत रद कर दिया गया।

प्रत्येक क्लब में हर दस मेंबर पर एक वोट का प्रावधान था। चुनाव पदाधिकारी सुषमा त्रिवेदी ने परिणाम की घोषणा की। साथ ही वर्तमान द्वितीय उप जिलापाल रांची लायंस क्लब  के सदस्य सिद्धार्थ मजूमदार स्वत: उप जिलापाल प्रथम निर्वाचित हुए। लायंस क्लब रांची ईस्ट के सदस्य एवं उप जिलापाल प्रथम राजेश पवन गुप्ता जिलापाल निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल एक जुलाई 2020 से 30 जून 2021 तक होगा। चुनाव में झारखंड एवं बिहार के मगध प्रमंडल के 75 लायंस क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्षता व संचालन जिला पाल संजीव पोद्दार और धन्यवाद ज्ञापन अरुण केजरीवाल ने किया। संजीव पोद्दार ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कांफ्रेंस निदेशक सोमनाथ प्रूथी, कांफ्रेंस चेयरपर्सन दीपक कुमार दीपू, प्रशांत पांडे व हेमा पूर्ति के प्रति आभार प्रकट किया।

लायंस क्लब को और ऊचाईयों तक पहुंचाना लक्ष्य

निर्वाचित जिलापाल राजेश पवन गुप्ता ने कहा कि जिला 322 ए ऊंचाइयों तक ले जाना उनका लक्ष्य होगा। क्लब की संख्या बढ़ाकर एक सौ किया जाएगा। उप जिलापाल प्रथम  सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट पर उनका फोकस होगा। उप जिलापाल द्वितीय विवेक चौधरी ने कहा कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत प्रत्येक क्लब को पंजीकृत कराया जाएगा। अपने स्रोतों से  सीएसआर के अंतर्गत 30 लाख की धनराशि एकत्र कर सेवा कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा ।

इनकी रही उपस्थिति 

पूर्व जिला पाल एसपी वर्मा, एके श्रीवास्तव, एलसी राठी, इंद्रमोहन मेनन, बीके गढयान, आरपी सरिया, अरुण खेमका, सुदीप्तो मुखर्जी, नलिनी मुखर्जी, एससी भार्गव, कंचन सिंह, राजीव रंजन, रजनीश कुमार, विष्णु लोहिया, राहुल वर्मा,  सुषमा त्रिवेदी, सूरज बागला, सुनील शोभती, बी विश्वकर्मा, डॉ. शमीम अहमद, डॉ. शशि भूषण, एमएल शर्मा, सुरेश सरिया, कमल अग्रवाल, केडीएन आजाद, रोशन अग्रवाल, राजेश जायसवाल, सतीश सरिया, एसके राय, डॉ. यूएल विश्वकर्मा, गिरधारी लाल अग्रवाल, साधना सूद आदि।