Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

मप्र के 12 शहरों में आज फुल लॉकडाउन, होली से पहले यहां पाबंदियां; जानें- कितने शहरों में अब तक नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। देश के 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से भारत पर फिर विपदा आ गई है। इससे देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी संकट गहराता जा रहा है। कोरोना की इस संभावित दूसरी लहर के बीच देश में होली का त्योहार आ चुका है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को कम किया जा सके और इस संकट को टाला जा सके। आइए जानते हैं देश में फिलहाल किन-किन शहरो में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है…

लॉकडाउन

देश में फिलहाल दो राज्यों के कुछ शहरो में में लॉकडाउन लगाया गया है। इनमें हैं- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच औरंगाबाद में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन 30 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। औरंगाबाद के जिला प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। इसके अलावा नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है।

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी हर रविवार लॉकडाउन शुरू हो गया है। यहां विदिशा, उज्जैग्वालियर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा के सौंसर में संडे लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में हर रविवार लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया था। लॉकडाउन हर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

महाराष्ट्र- औरंगाबाद, नागपुर

मध्य प्रदेश- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा

नाइट कर्फ्यू

लॉकडाउन के अलावा देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य शामिल हैं। पूरे महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं। यहां 28 मार्च से 15 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वह शहर जहां नाइट कर्फ्यू लगाया है उसमें- लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, रोपड़, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट शामिल हैं।

होली पर और कहां-कहां है सख्ती ?

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली पर बिहार, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है। इन राज्यों की सरकारों ने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह आयोजित करने से मना किया है। साथ ही लोगों को घरों में ही होली खेलने की सलाह दी है। सरकारों ने साफ किया है कि अगर कोई भी बाहर होली खेलते पाया गया तो उसे एक्शन के लिए तैयार रहना होगा। नियम न तोड़ने की चैतावनी के साथ सरकारों ने कहा है कि होली के अवसर पर किसी भी कीमत पर भीड़ इकट्ठा न हो पाए।