Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

हवा से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल ‘अस्त्र’ का आज होगा परीक्षण

ओडिशा। भारत अपनी जल, थल और वायु सेना को मजबूत करने की दिशा में आए दिन कोई न कोई कदम उठाता रहा है। इस कड़ी में वह ओडिशा के बालेश्वर जिले में स्थित चांदीपुर क्षेत्र से आए दिन मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है। सोमवार को यहां से एक और अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण होना तय है।

अस्थाई शिविर में शिफ्ट किए जाएंगे तीन किमी के दायरे में रह रहे 10 हजार लोग

इसके मद्देनजर तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों के करीब 787 परिवारों के दस हजार सदस्यों को सोमवार की सुबह पांच बजे से ही अस्थाई शिविरों में शिफ्ट किए जाने की सूचना है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विधिवत प्रचार-प्रसार कराया गया है।

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिस मिसाइल का परीक्षण होने वाला है, उसकी क्षमता हवा से हवा में मार करने की है। इसे ‘अस्त्र’ नाम दिया गया है।

अस्थाई शिविरों में रहने वाले प्रत्येक व्यस्क को तीन सौ रुपये और बच्चों को 150 रुपये मुआवजा मिलेगा

अस्थाई शिविरों में रहने वाले प्रत्येक व्यस्क को तीन सौ रुपये और बच्चों को 150 रुपये मुआवजा दिया जाएगा। पशुओं के भोजन के लिए 100 रुपये, घरों में ताला लगाने के लिए 40 रुपये, आमोद-प्रमोद के लिए व्यस्कों को 15 और बच्चों को 10 रुपये और प्रति व्यक्ति भोजन के लिए 75 रुपये प्रदान किए जाएंगे। परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इस वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।