Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

24 घंटे में मासूम को खोजने का दिलाया था भरोसा, 113 घंटे बाद कुएं में शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश; गांव पुलिस छावनी में तब्दील

रांची। पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठकोनकी से सात साल के अपहृत बच्चे का शव घर के पास ही कुंआ में मिला है। सुबह में ग्रामीणों ने बच्चे का शव कुंआ में देखा। सूचना पर परिवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे हुए हैं। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। शव को कुंआ से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले छह दिनों से हेठकोनकी निवासी शहजहां अंसारी के सात साल का पुत्र शाहनवाज अंसारी लापता था। परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी थी। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने एक जांच टीम बनायी थी। बच्चे को सकुशल वापसी का भरोसा दिया था लेकिन पुलिस बच्चे को वापस नहीं ला सकी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

हत्या का आरोप लगा ग्रामीण आक्रोशित हैं। भारी संख्या में जुटी भीड़। डॉग स्क्वायड गांव के अलग-अलग कोने में कर रही भ्रमण। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है रांची के ग्रामीण एसपी से नौशाद आलम डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार डीएसपी सीपीआर विकास आनंद लागुरी, सहित पांच से ज्यादा इंस्पेक्टर सार्जेंट मेजर सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद।

ग्रामीणों ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

ग्रामीणों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस अल्टीमेटम के दौरान बरामद नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया था कि बच्चे काे 24 घंटे के अंदर खोज लिया जाएगा। शनिवार को लोगों का आक्रोश बढ़ता देख डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार, कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, पिठोरिया थानेदार मिशिल सोरेन सहित अन्य पहुंचे थे।

बोरिंग के विवाद में बच्चे के अपहरण की आशंका

बच्चे के पिता ने बोरिंग के विवाद में बच्चे के अपहरण की आशंका जताई थी। कहा है कि वे अपने घर के पास ही बोरिंग करवा रहे थे। इस दौरान मंगरा उरांव, गिरू उरांच, चंपा उरांव, महादेव उरांव व रंजीत उरांव मारूती वैन से पहुंचे थे। इन लोगों ने जबरन बोरिंग का काम बंद करवा दिया था। उसी मारूती वैन में बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। पुलिस ने इस संदेह के आधार पर पांचों को हिरासत में ले लिया है।