Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Anupam Kher ने की घोषणा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग हुई पूरी, कश्मीरी पंडितों का बयां करेगी दर्द

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को घोषणा कीकि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग पूरी हो गई हैl अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी हैl इसमें फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू नजर आ रही हैl वहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता पल्लवी जोशी भी दिखाई दे रही हैंl

अनुपम खेर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभव की बात भी बताई हैl उन्होंने लिखा है, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग पूरी हुईl यह हमारे लिए एक शानदार अनुभव की जर्नी रही हैl हमें कई दुख और बलिदान का सामना करना पड़ाl यह एक सच्ची कहानी है, जो 30 वर्षों से अपनी बात कहने की प्रतीक्षा कर रही हैl विश्व को इस बात की जानकारी होनी चाहिएl विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी को फिल्म बनाने के लिए धन्यवादl मैं सभी को प्यार के लिए धन्यवाद देता हूंl जय होl’ गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित हैl इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर पंडितों के दर्द को बयां करने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ जाने के बावजूद उन्होंने अपने सीन की शूटिंग पूरी की थी।

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक बयान में कहा, ‘हम एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। सबकुछ मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका के इर्द-गिर्द केंद्रित था लेकिन अचानक वह संक्रमण से पीड़ित हो गए और यह हमारे लिए बहुत बुरा था। कोई भी सामान्य व्यक्ति इस स्थिति में खड़ा नहीं रह सकता था लेकिन वह कुछ समय के लिए बाहर चले गए और वापस आकर शूटिंग पूरी की। मैं ऐसी हालत में किसी की भी शूटिंग की कल्पना नहीं कर सकता था। लेकिन उन्होंने आगे बढ़कर शॉट दिया। यही कारण है कि वह सुपरस्टार हैl उन्होंने पिछले कई वर्षों में मुझसे कहा कि वह बीमार नहीं पड़े है। वह लगातार मुझसे पूछ रहे थे, ‘आपकी शूटिंग सही में रुकी नहीं हुई है ना?’ मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि मैंने नई पीढ़ी में किसी को भी इतना समर्पित होकर काम करते नहीं देखा है।’