Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Jacqueline Fernandez ने ‘राम सेतु’ में अपने किरदार की झलक की शेयर, कहा- ‘फिल्म का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं’

नई दिल्ली। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा ने अपनी आगामी फिल्म राम सेतु की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक इन व्हाइट फोटो शेयर कर दी।

एक्ट्रेस के इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इंस्टाग्राम पर फोटो को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। अभिनेत्री के इस फोटो पर फिल्मी जगत के कई सितारे कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर जैकलीन फर्नांडिस ने कैप्शन लिखा, ‘फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग का पहला दिन। इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं! इस फोटो को कैप्चर करने के लिए अक्षय कुमार को धन्यावाद।’

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया था। जिसको उनके फैंस और सोशल मीडिया यजूर्स ने काफी पसंद किया था। अभिनेता अपने लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक राम सेतु, आज से इसको बनाने का सफर शुरू हो रहा है। राम सेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभा रहा हूं। लुक पर अपने विचार सुनना पसंद करता हूं? ये हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण है।’

बात दें कि अक्षय कुमार ने पिछले साल इस फिल्म ‘राम सेतु’ का पोस्ट शेयर कर घोषणा की थी और बताया था फिल्म को साल अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म को ‘तेरे बिन लादेन’ और ‘परमाणु’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण कैप ऑफ गॉड फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है।

वहीं अगर बात जैकलीन फर्नांडिस के वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म ‘राम सेतु’ के अलावा अर्जुन कपूर और सैफ अली खान की फिल्म ‘भूत पुलिस’ में भी अहम किरदार निभा रही हैं। साथ ही वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सर्कस’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म अभिनेत्री एक्टर रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी।