Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

भाजपा ने कहा- आत्मनिर्भर भारत की बानगी है टीकाकरण अभियान

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की भारत में शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए भाजपा नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों ने शनिवार को कहा कि यह देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दर्शाता है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- टीकाकरण भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण क्षण क

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभियान की शुरुआत को भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण क्षण बताया और कहा कि पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। हम अपने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए नमन करते हैं। टीकाकरण अभियान के वे ही वास्तविक नायक हैं।

अमित शाह ने देश के विज्ञानियों के साथ पीएम मोदी को भी सराहा

गृह मंत्री अमित शाह ने टीकाकरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत के विज्ञानियों की अपार क्षमता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक है। शाह ने ट्वीट किया कि यह अभियान हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है और यह विश्वपटल पर एक नए आत्मनिर्भर भारत का उदय है।

शाह ने कहा- मेड इन इंडिया वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है

वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पाई है। मेड इन इंडिया वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है। इस ऐतिहासिक दिन पर मैं सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

राजनाथ सिंह ने कहा- स्वदेशी टीके दुनिया के दूसरे देशों को भी निर्यात किया जाएगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वदेशी टीके केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाए जाएंगे बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी इन्हें निर्यात किया जाएगा। भारत ऐसा देश है जिसने अपनी ही नहीं बल्कि सारे विश्व की चिंता की। उन्होंने कहा, यदि हमारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ जिन्हें हम कोरोना योद्धा के रूप में जानते हैं, न होते तो हम शायद इस कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला नहीं कर पाते।