Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- कोरोना के कारण हम मूल आचार व्यवहार की और लौटे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कोरोना के चलते लोग मूल भारतीय आचार व्यवहार की ओर लौटे हैं और हाथ धोने एवं नमस्ते जैसी पद्धतियां अधिक उत्साह के साथ चलन में आई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- कोरोना ने उचित दूरी, स्वच्छता, योग से कराया अवगत

उन्होंने कहा कि कोरोना ने सभी के मन में स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को राष्ट्रीय प्राथमिकता के तौर पर स्थापित किया और दुनिया को एक-दूसरे से उचित दूरी, स्वच्छता, योग, आयुर्वेद एवं पारंपरिक औषधियों के गुणों से अवगत कराया।

जितेंद्र सिंह ने कहा- योग एवं आयुर्वेद में फिर से जगी रुचि

कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा, पहले की तुलना में वे इस पर और विश्वास करने लगे हैं तथा योग एवं आयुर्वेद में फिर से रुचि जगी है जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से जोर रहा है।

लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अकेलापन एवं तनाव से निजात पाने के लिए योग अपनाया

भारतीय जन प्रशासन संस्थान में ‘इनर इंजीनियरिंग – टेक्नोलाजीस फार वेल बीइंग’ विषय पर अध्यामिक नेता सदगुरु जग्गी वासुदेव के साथ सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण लगाये गये लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने के लिए बल्कि अकेलापन एवं तनाव के कष्टों से निजात पाने के लिए योग अपनाया।

कोरोना काल में योग की आदत लोगों के लिए आगे भी लाभकारी रहेगी

कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद के दौर में एक सबसे बड़ी बात है कि बीमारी के चले जाने के बाद भी योग की आदत डाल लेने वाले लोगों द्वारा बाकी जीवन में भी उसे जारी रखने की संभावना है।

अच्छे प्रशासक जीवन के हर क्षेत्र में खुशियां फैलाते हैं

उन्होंने कहा कि अच्छे शासन का उद्देश्य अपने नागरिकों का जीवन आसान बनाना है। मैं सद्गुरु की इस बात से सहमत हूं कि प्रसन्न और हंसमुख प्रशासक जीवन के हर क्षेत्र में खुशियां फैलाते हैं। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज और आइआइपीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।