Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

बंगाल भाजपा ने कहा- अमित शाह अब से हर महीने बंगाल का दौरा करेंगे

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह अगले साल जनवरी में फिर बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। बंगाल भाजपा सूत्रों की मानें तो अमित शाह स्वामी विवेकानंद की जन्मशतवार्षिकी के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को कोलकाता आएंगे। विवेकानंद जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शरीक होने के अलावा वे हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। उस सभा से वे बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विस्तृत कार्यसूची की घोषणा कर सकते हैं।

अमित शाह के दौरे की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, बंगाल भाजपा पहले ही कह चुकी है कि अमित शाह अब से हर महीने बंगाल का दौरा करेंगे। अमित शाह इससे पहले गत शुक्रवार रात कोलकाता आए थे।

उन्होंने शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में सभा की थी, जहां सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का झंडा थामा था। उसी रात को अमित शाह ने भाजपा के केंद्रीय व बंगाल के शीर्ष नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी और बंगाल नेतृत्व को होम टास्क देकर गए थे। गौरतलब है कि अमित शाह की नजर अब बंगाल फतह करने पर है।

उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया है। शाह हर महीने आकर बंगाल आकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना चाहते हैं। जनवरी का उनका दौरा भी उसी परिप्रेक्ष्य में बताया जा रहा है। बंगाल के भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जो तृणमूल खेमे को भी बेचैन कर रही है।