कोरोना वायरस का करतारपुर साहिब यात्रा पर भी असर, यात्रा और रजिस्ट्रेशन बंद
नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब यात्रा को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को गृह मंत्रालय ने अस्थायी रूप से इस प्रकोप के चलते यह फैसला लिया है। यह निलंबन 16 मार्च तक जारी रहेगा। गौरतलब है की तेजी से बढ़ते कोरोना के कहर से भारत में 93 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा दो लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत कर्नाटक और दूसरी दिल्ली से हुई है। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते हुई बुजुर्ग महिला के शव को दफनाने को लेकर भी विवाद पैदा हुआ था