Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

RSS की कार्यकारी मंडल का फैसला, Coronavirus पर देशभर में जागरुकता फैलाएगा संघ

बेंगलुरु। कोरोना वायरस को लेकर आरएसएस की अब केवल कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अब केवल कार्यकारी मंडल की बैठक होगी। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी सहित सभी अखिल भारतीय अधिकारी, अखिल भारतीय कार्यकारणी के सदस्य, सभी क्षेत्र व प्रांत के संघचालक, कार्यवाह एवं प्रचारक भाग लेते है। ये सभी लोग 12 मार्च तक बैठक स्थल पर पहुंच गए थे। अब शनिवार को केवल कार्यकारी मंडल की बैठक होगी। शनिवार को भी कार्यकारी मंडल की बैठक अपने पूर्व निर्धारित समय पर शुरू हो गई। बैठक स्थल पर कोरोना वायरस के जांच की पूरी व्यवस्था की गई है। बिना जांच के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने संदेश जारी कर कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्देशित सूचना एवं परामर्श को देखते हुए बेंगलुरु में होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को स्थगित किया जाता है। सभी स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता लाने एवं इस चुनौती का सामना करने के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करें। प्रतिनिधि सभा की बैठक में पूरे देश एवं विदेश से भी करीब 15 सौ के लगभग प्रतिनिधि भाग लेते हैं। इसमें संघ के साथ साथ 35 अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। सभी प्रतिनिधियों को सभा स्‍थगन की सूचना दे दी गई है।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि पिछले साल 30 साल से अधिक उम्र के स्वयंसेवकों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया। इसमें 15 लाख स्वयंसेवकों को शामिल किया गया। हमारी योजना है कि अगले दो-तीन वर्षो में उन्हें कर्तव्यनिष्ठ नागरिक और आस-पड़ोस में सामाजिक कार्यो के जरिये जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में तैयार किया जाए। अरुण कुमार ने कहा कि सर्वेक्षण में उनकी समय की उपलब्धता, कौशल और अभिरुचि के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश जोशी भी शामिल होंगे। कर्नाटक में प्रतिनिधि सभा की यह सातवीं बैठक होगी।