कुचाई में माघे पर्व देख कर लौट रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या

सरायकेला। कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला जिला अंतर्गत कुचाई में गुरुवार को देर शाम कुचाई थाना अंर्तगत कियाचालम में आयोजित माघे पर्व देख कर साइकिल से आ रहे 25 वर्षीय युवक तुड़ांगडीह आदिवासी टोला के राजकिशोर मुंडा की अज्ञात अपराधकर्मी ने टांगी से वार का हत्या कर दी।

सूचना पाकर कुचाई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया। मृतक के चचेरे भाई सिकंदर सोय ने बताया कि गुरुवार को राजकिशोर मुंडा माघे पर्व देखने साइकिल से कियाचालम गया था।

शाम साढ़े सात बजे के लगभग राजकिशोर मुंडा घर वापस आ रहा था। इस बीच रास्ते में बैंक आफ इंडिया कुचाई शाखा के पास अज्ञात अपराधकर्मी ने टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की ससससूचना देते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। सिकंदर ने बताया कि हत्या के कारण एवं हत्यारोपी का अब तक पता नहीं चला है। अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कुचाई पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।