दिल्ली हिंसा: अदालत ने निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
नई दिल्ली: पिछले महीने उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गौतम ने हुसैन को रविवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
हुसैन की सात दिन की हिरासत समाप्त हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने पांच मार्च को हुसैन को गिरफ्तार किया था। दरअसल, यहां एक अदालत ने शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसके जरिए उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण करने का अनुरोध किया था। उसके बाद हुसैन को अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।