रवीना टंडन, फराह और भारती सिंह को मिली हाईकोर्ट से राहत, अगली कार्रवाई पर लगी रोक
एक्ट्रेस रवीना टंडन, कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों से राहत मिल गई है। दरअसल, इन हस्तियों पर टीवी शो में ईसाई धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में केस चल रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने दर्ज एफआईआर पर आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
बता दें, इस मामले में हाईकोर्ट ने तीनों एक्ट्रेसेस के खिलाफ फिरोजपुर में दर्ज एफआईआर पर आगे कार्रवाई पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार और शिकायतकर्ता को 25 मार्च के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।क्या है पूरा मामला
दरअसल, 30 नवंबर को रूपनगर के रहने वाले चरण मसीह और फिरोजपुर के रहने वाले विजय की शिकायत पर पुलिस ने तीनों हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तीनों के खिलाफ टीवी शो में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप था, जिसके अनुसार तीनों स्टार्स ने हालेलुया शब्द के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाया, जिससे ईसाई समुदाय की भावनायों को ठेस पहुंची है।उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर को खारिज करते हुए कहा गया था कि ये एफआइआर गलत तरीके से दर्ज कराई गई है और शिकायत भी आधारहीन है। बता दें इस मामले में तीनों एक्ट्रेसेस पहले माफी भी मांग चुकी हैं। हाई कोर्ट ने फिलहाल कोई कड़ी कार्रवाई न करने के निर्देश दिए है और 25 मार्च के लिए अगली सुनवाई तय की है।