Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

फुरकान का RPN पर बड़ा हमला, कहा-दो नंबर का आदमी, पैसे लेकर कांग्रेस को बेच रहा

रांची। उग्र फुरकान अंसारी ने कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फुरकान बोले, आरपीएन दो नंबर का आदमी है। वह पार्टी को बेच रहा है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएन दो नंबर के आदमी हैं और प्रदेश में कांग्रेस को बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि झारखंड को उन्होंने पैसे कमाने का अड्डा बना लिया है। शहजादा से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन कोई पार्टी को अपनी जागीर समझे तो हमारे जैसे पुराने कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भाजपा के बुलावे पर दिल्ली गए सुदेश

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भाजपा के बुलावे पर गुरुवार को देर रात नई दिल्ली गए। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश के समर्थन को लेकर वहां उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत होने की संभावना है। हालांकि, देर रात में पहुंचने के कारण वे अमित शाह और जेपी नड्डा से नहीं मिल पाए। संभावना है कि वे शुक्रवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। इधर, सूत्रों के अनुसार संभावना है कि आजसू पार्टी भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी। बता दें कि आजसू ने अभी तक राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है।