कोरोना वायरस पर विदेश मंत्रालय का बयान, घबराने की कोई जरूरत नहीं

नई दिल्लीः कोरोना वायरस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें भूटान, ईरान, मालदीव, इटली से मास्क और अन्य सुरक्षात्मक सामान की सहायता के लिए अनुरोध आया है, हम इसपर विचार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में भारत आने वाले लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। सरकार की तत्काल चिंता कोरोना वायरस को नियंत्रित करने और इसके रोकथाम की है।

IPL पर विदेश मंत्रालय की सलाह
कोरोना वायरस के पड़े प्रभाव पर विदेश मंत्रालय ने कहा उन्हें लगता है कि IPL के आयोजकों को यह तय करना होगा कि उन्हें इन हालातों में आगे बढ़ना है या नहीं। हमारी यही सलाह होगी कि वो ऐसे समय पर ऐसा कोई निर्णय न लें। फिर भी वो आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा।
