दिलीप पांडेय दिल्ली विधानसभा में AAP का मुख्य सचेतक नियुक्त
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप कुमार पांडेय को बुधवार को दिल्ली विधानसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। विधानसभा सचिवालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने तिमारपुर से आप विधायक को तत्काल प्रभाव से पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में मान्यता दी।
अधिसूचना में कहा गया,‘विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक दिलीप कुमार पांडेय को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधान सभा में बहुमत दल के मुख्य सचेतक के रूप में तत्काल प्रभाव से मान्यता दी है।’