मध्य प्रदेश संकट- BJP में शामिल होने के लिए घर से निकले सिंधिया, जफर इस्लाम भी हैं साथ

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार की जड़ें हिलाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके साथ भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम भी मौजूद हैं। सिंधिया भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि सिंधिया ने होली पर मंगलवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश में इस्तीफों की झड़ी-सी लग गई। वे अपने 19 बागी विधायक समर्थकों के इस्तीफे वाली ग्रुप फोटो के साथ सामने आ गए।

सिंधिया के इस्तीफे पर राहुल की चुप्पी
इधर सिंधिया के पार्टी छोड़ने के सवाल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब देने से मना कर दिया।

#WATCH Delhi: Congress leader Rahul Gandhi refuses to answer question on Jyotiraditya Scindia quitting the party.
सिंधिया गुट के कुछ विधायक नहीं जाना चाहते बीजेपी में…
बताया जा रहा है कि कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सिंधिया गुट के कुछ विधायक बीजेपी में जाने के इच्छुक नहीं हैं। जिसमें दो मंत्री सहित 10 विधायक शामिल हैं।