कुछ ही देर में बीजेपी में शामिल होंगे सिंधिया
भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार की जड़ें हिलाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 12:30 बजे भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में भाजपा में शामिल होंगे। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
सिंधिया ने होली के दिन दोपहर 12.10 बजे इस्तीफे की चिट्ठी ट्वीट कर दी। ये चिट्ठी 9 मार्च को ही लिख ली गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने महज 20 मिनट बाद उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश में इस्तीफों की झड़ी सी लग गई। वे अपने 19 बागी विधायक समर्थकों के इस्तीफे वाली ग्रुप फोटो के साथ सामने आ गए। पहले वे मंगलवार शाम 6 बजे बीजेपी में शामिल होने वाले थे।