डैमेज कंट्रोल में जुटी कमलनाथ सरकार, सभी विधायक राजस्थान के लिए रवाना
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक कांग्रेस विधायक लगातार इस्तीफे दे रहे हैं, जिससे कमलनाथ सरकार का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए कमलनाथ सरकार डैमेज कंंट्रोल में जुट गई है। कांग्रेस के सभी विधायक राजस्थान के लिए राजधानी से विशेष विमान से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। आज सुबह राजाभोज एयरपोर्ट सभी विधायक इक्टठे किए गए हैं। विधायकों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सौंपी गई है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को लगता है कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ सकती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावती तेवर देख कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिलने के बाद ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कमलनाथ के बंगले पर सुबह से ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है, वहीं शिवराज सिंह के बंगले पर भी हलचल तेज हो गई है। एक के बाद एक 20 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे हो चुके हैं।