Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

गिले-शिकवे भुलाकर मुलायम परिवार ने मनाई होली, अखिलेश ने शिवपाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

इटावा: होली के मौके पर मुलायम परिवार ने गिले शिकवे भुलाकर सैफई में फूलों की होली खेली। इस दौरान शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के पैर छुए। अखिलेश भी इससे पीछे नहीं रहे उन्होंने भी चाचा शिवपाल के पैर छुकर आर्शीवाद लिया। बता दें अखिलेश के साथ राम गोपाल भी इस समारोह में शामिल रहे।

बता दें कि होली के मौके पर सैफई में मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर पंडाल लगाया गया था। इस मंच पर सबसे पहले अखिलेश यादव आए उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने मंच पर आकर लोगों को होली की बधाई दी। मंच पर अखिलेश यादव का भाषण चल था उसी समय शिवपाल सिंह यादव मंच पर आए। मंच पर आते ही शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अखिलेश यादव ने भी चाचा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने चाचा-भतीजा जिन्दाबाद के खूब नारे लगाए। अखिलेश यादव ने अपना भाषण रोककर लोगों को नारेबाजी न करने की बात कही।

मंच पर सपेरों ने बीन बजाकर किया डांस
होली का मौके पर सैफई मंच पर सपेरों ने भी बीन बजाकर डांस किया। मुलायम सिंह यादव ने इस दौरान खूब ताली बजाई। क्षेत्रीय भाषा का फ़ाग गायन का भी प्रोगाम करवाया गया। मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मंच पर पहुंचे।

बीते विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था विवाद
गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह के परिवार में शिवपाल और अखिलेश के बीच तनातनी देखने को मिली। मुलायम सिंह के लाख कोशिशों के बाद भी चाचा-भतीजे के बीच सुलह नहीं हुई। अंतत: बगावत करके शिवपाल यादव ने पार्टी छोड़ दी। नतीजा ये हुआ कि समाजवादी पार्टी को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शिवपाल ने अपनी नई पार्टी बना ली और लोकसभा चुनाव में उतर गए। लोकसभा चुनाव में शिवपाल को एक भी सीट नहीं मिली जबकि वोटों के बिखराव के चलते सपा को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

विधानसभा और लोकसभा में पार्टी की करारी हार के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे से संबंध अच्छे करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अब होली के मौके पर एक बार फिर दोनों नेताओं ने गिले शिकवे भुलाकर करीब आने की कोशिश की है। अब देखना चिलचस्प होगा कि दोनों नेताओं की दूरी कितनी दूर होती है।